Joke 1:
शर्मिला (अपनी सहेली शीला से)- तुम्हारे पति हमेशा ही
घर समय पर कैसे पहुंचते हैं?
शीला- मैंने एक आसान-सा नियम बनाया हुआ है…
शर्मिला- वो कौन सा नियम है, जरा मुझे भी तो बता!
शीला- मैंने अपने पति को चमका कर रखा है कि रोमांस
ठीक रात 9 बजे से शुरू हो जाएगा, चाहे तुम घर पहुंचो या नहीं!!
Joke 2:
लड़की गले लगकर लड़के के कान में बोली…
लड़की- कुछ ऐसा कहो कि मेरा दिल धड़कने लगे
लड़का- वो पीछे तेरा बाप खड़ा है, ऐसे ही
चिपकी रह वरना पकड़ी जायेगी !!
Joke 3:
एक आदमी सत्संग सुनकर आया और अपनी
बीवी को घर से निकाल नौकरानी से शादी कर लिया.
ये देख रिश्तेदारों ने पूछा….
रिश्तेदार- ऐसा क्यों कर रहे हो?
आदमी- वो बाबा ने कहा था कि, “माया को छोड़,
शांति के साथ रहो”!!!
Joke 4:
पप्पू- तुम ओपरेशन कराये बिना ही अस्पताल से क्यों भाग आये..?
चिंटू- नर्स बार-बार कह रही थी कि डरो मत,
हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा, ये तो बस एक छोटा सा ओपरेशन है…
पप्पू- तो इस में डरने वाली कौन सी बात है, सही ती कह रही थी नर्स..
चिंटू- साले, वो मुझ से नहीं डाक्टर से कह रही थी…!
Joke 5:
एक जाट के 4 जवान छोरे थे..!
जाट चाह रहा था कि उनकी जल्द से जल्द शादी हो जाये..
इसी के चलते उसने अपने किसी नज़दीकी से रिश्ते की बात चलाई..!!
रिश्ते की बात करने लड़की वाले जाट के घर आये..!
सब कुछ देख परख के लड़की के पिता ने जाट से पूछा- “चौधरी साहब, लड़के क्या करते हैं?”
चौधरी- मुझे लगता है ये चारों के चारों डॉक्टर हैं..!
लड़की का पिता- लगता है क्या मतलब?
आपको इन के बारे में कुछ नहीं पता क्या? ये बात तो जँची नहीं चौधरी साहब..!
चौधरी- जँच तो मेरे भी ना रही पर बात यह है कि, मैं इन चारों से कुछ भी पूछ लूँ तो फौरन कहते हैं,
“तेरे को क्या बीमारी है..?
You may also like
राजस्थान की राजनीति में नया मोड़: नरेश मीणा की रिहाई को लेकर इस दिन जयपुर में जुटेंगे समर्थक, रिहाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन तय
Guru Purnima 2025: शिष्य की सारी बाधाएं हर लेते हैं गुरु, हर संकट का समाधान है गुरु का सान्निध्य
वो इकलौती टीम, जिसने 'लॉर्ड्स' टेस्ट की एक ही पारी में बनाए 700 से ज्यादा रन
हीरो बनने आए थे, 'बाबूजी' बनकर छा गए, जानें आलोक नाथ का दिलचस्प फिल्मी सफर
FD से भी बेहतर कमाई: जानिए कैसे डेट म्यूचुअल फंड्स बन सकते हैं सुरक्षित और फायदेमंद निवेश विकल्प